This is a Hindi poem on social awareness. It motivates each of us to foster a needy child. If each one of us come forward and take responsibility on one child, then no child will loose his childhood.

सुनी कोख थी मेरी
एक बच्चे की थी आस मुझे
पैसा था बहोत मेरे हाथ में
” माँ” ये पुकार सुनने के लिए
रोती थी में रात में…..
एक बार सोचा की जाकर
मेडिकल साइंस की मदत लूँ ,
फिर ये भी ख्याल आया कि किसी बच्चे को गोद लुं
एक बच्चे की आस ने मुझे पूरी तरह तोडा था,
लेकिन उन बच्चों का क्या जिन्हे पैदा होते ही कूड़े कचरे में किसी ने छोड़ा था ?
याद है मेरे साथ आपने भी न्यूज़ चैनल में देखा था,
कैसे उस नवजात को मरने के लिए नाले में फेका था …
ऐसे किसी नवजात शिशु को कोई NGO आके ले जाता है
लेकिन कभी सोचा
इनकी अच्छी परवरिश के लिए कौन है जो कमाता है ?
एक सौ तेहतीस करोड़ आबादी वाले देश में NGO किस किस तक पहोचेगा
इनको मदत तभी होगी जब तू खुद NGO तक जाने की सोचेगा…..
वो कहते है बच्चे देश का भविष्य है
देखो आज अपना भविष्य कूड़े में पड़ा है
और तू वहां बस देखते चुप खड़ा है ….
तेरा बच्चा अकेला पढ़ लिख कर कुछ नहीं कर पायेगा
वो मुकम्मल होगा तभी
जब इन बच्चों को भी तू सिखलायेगा …..
मै ये नहीं कहती की
तू अकेला बच्चो को पढ़ा
लेकिन इनमे से एक एक बच्चे की जिम्मेदारी लेने को तू हो जा खड़ा
तेरे साथ साथ और भी लोगों को जोड़ लेना
इन बच्चो को और भी सुन्दर भविष्य देना …………..
वरना जब तेरा बच्चा महँगी गाड़ी में आएगा
वही लावारिस कटोरा लेकर
उसकी गाडी का शीशा खटखटाएगा
आज जैसे तू करता है
वैसे ही तेरा बच्चा इस देश को कोसेगा
लेकिन ऐसे ही चला
तो इस चक्रव्यूह को कौन रोकेगा?
ऐसे तो मेरे पास बोलने सुनने के लिए बातें बहोत सारी है
लेकिन अब बहोत हुआ बोलना सुनना
अब कुछ करने की बारी है |
-Snehaal Deshpande and Aniket Kale
#Snehiket
Leave a Reply
This Post Has 5 Comments
Neelam
30 Jul 2019Awsome well said
Ankit Kumar
30 Jul 2019बहुत खूब
आंसू आ गये
Vibha
30 Jul 2019Beautiful writing, heart touching… Something which really inspiring and worth giving a thought…
Thanks for writing and thanks for sharing too
Vibha
30 Jul 2019Beautiful writing, heart touching… Something which really inspiring and worth giving a thought…
Thanks for writing
Neetu
30 Jul 2019Very nice… N meaningful